डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:श्रावण की दूसरी सोमवारी पर लाखों की संख्या में कांवड़ियां पहुंचे बाबाधाम: सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर देवघर के बैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ को संभालने में प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं। वहीं,सावन की दूसरी सोमवारी पर सरदार पंडा ने अहले सुबह कांचा जल चढ़ा कर पूजा की शुरुआत की।इसके बाद सुबह 4 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया।
रात 12 बजे से ही कतार में खड़े हैं भक्त
अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही कावरिया जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में प्रवेश करने लगे। रविवार रात 12 बजे से ही भक्त कतार में खड़े हैं।लगभग चार से पांच किलोमीटर लंबी लाइन में खड़े होकर कांवरिया अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
प्रशासन पूरी तरह से हुआ मुस्तैद
वहीं,कांवड़ियों को सुलभ और शांतिपूर्ण दर्शन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कतार में खड़े श्रद्धालुओं को ठंडा पानी और शरबत देने के लिए कई समाज सेवी और सरकारी विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं। वहीं भीड़ नियंत्रण को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।जिला प्रशासन की तरफ से अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरी सोमवारी को लगभग दो से ढाई लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।