Homeरांचीलालू की किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता के बाद जल्द स्वास्थ्य लाभ के...

लालू की किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता के बाद जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए रांची में उनके समर्थकों ने किया हवन

मिरर मीडिया : सिंगापुर के अस्पताल में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा।लालू यादव का तकरीबन एक घंटे तक ऑपरेशन चला। लालू को उनकी बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की है। लालू से पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया। फिलहाल दोनों ICU में हैं। वही ऑपरेशन के बाद होश में आते ही लालू यादव का हाथ हिलाकर अभिवादन करते वीडियो उनके बेटे तेजस्वी यादव ने शेयर किया है।

वही दूसरी तरफ लालू यादव के चाहने वालो ने रांची में लालू के जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर पूजा अर्चना और हवन कार्यक्रम किया गया और भगवान से कामना की ।पूजा अर्चना करा रहे आचार्य ने कहा कि लालू यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय का अनुष्ठान किया जा रहा है। सात ब्राह्मणों के द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का जाप लालू यादव के लिए किया गया साथ ही रुद्राभिषेक और हवन भी की गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular