Homeराज्यबिहारकिडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव को अस्पताल से मिली छुट्टी

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव को अस्पताल से मिली छुट्टी

मिरर मीडिया : लालू यादव की सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वैसे उन्हें अब भी अस्पताल के पास ही एक घर में रखा गया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अस्पताल से बाहर आ गए हैं। बता दें कि पांच दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उनकी किडनी  पट्रांसप्लांट ऑपेरशन हुआ था।

सूत्रों की माने तो लालू प्रसाद यादव नए साल का जश्न सिंगापुर में ही अपने परिवार के लोगों के बीच मनाएंगे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में हैं। खबर के अनुसार उनका स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है। डाक्टरों की निगरानी में वे थोड़ी बहुत चहलकदमी भी करने लगे हैं। आपरेशन से जुड़ी कोई परेशानी नहीं है। राबड़ी देवी सिंगापुर में ही उनकी देखभाल कर रही हैं।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद को किडनी देने वाली बेटी डा. रोहिणी को आचार्य आपरेशन के पांच दिन बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। रोहिणी अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं किडनी ट्रांसप्लांट होने के पहले लालू प्रसाद अपनी बेटी के आवास पर ही रह रहे थे। सूत्रों की मानें तो राजद अध्यक्ष के पूरी तरह स्वस्थ्य होने में अभी कम से कम महीने भर का समय लगेगा। उसके बाद भी महीने भर तक वे सिंगापुर में ही रहना चाहेंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular