Homeराज्यबिहारसफलतापूर्वक संपन्न हुआ लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन : बेटी रोहिणी...

सफलतापूर्वक संपन्न हुआ लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन : बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट की अपनी किडनी

मिरर मीडिया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा है। बता दें कि लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की है।  वहीं किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर  मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं। आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव ने भी फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके पिता और बहन रोहिणी दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।

गौरतलब है कि लालू यादव काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले वो सिंगापुर किडनी जांच के लिए गए थे। वहां डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट करने का सुझाव दिया। इसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी देने का फैसला किया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular