डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: चाईबासा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जमीन के धंधे से जुड़े एक कारोबारी को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स की पहचान रमेश दास के रूप में हुई है, जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुटूसाई तुरीटोला का निवासी है और चाईबासा में जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरायकेला की तरफ से एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर चाईबासा आ रहा है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस महत्वपूर्ण सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बहाम टूटी के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना की टीम ने एक विशेष छापामारी दल का गठन किया।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने ग्राम टोन्टो पुलिया के पास सरायकेला से आने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू की। इसी दौरान पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार रमेश दास को देशी लोडेड पिस्टल के साथ धर दबोचा गया। उससे हथियार के वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद पुलिस ने अविलंब कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ बहाम टूटी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रमेश दास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
बरामद सामान
एक देशी पिस्टल (लोडेड), 7.65 mm के सात ज़िंदा कारतूस, पिस्टल के दो (02) मैगज़ीन, एक मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल जिससे वह यात्रा कर रहा था (पैशन प्रो)।
इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 180/25, 10.11.2025 को आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

