पटना: जमीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और उनके बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे राबड़ी देवी पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचीं, जहां अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे तेजप्रताप यादव भी पूछताछ के लिए पहुंचे।
राबड़ी देवी और तेजप्रताप से अलग-अलग हो रही पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से अलग-अलग कमरों में पूछताछ हो रही है। अधिकारियों ने लैंड फॉर जॉब मामले में सवालों की लंबी सूची तैयार की है। उनसे पूछा जा रहा है कि उनके नाम पर जमीन कैसे आई, किन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, और क्या उन्होंने रेलवे में भर्ती के लिए कोई सिफारिश की थी?
पटना ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी, राजद समर्थकों का प्रदर्शन
लालू परिवार से पूछताछ की खबर मिलते ही पटना स्थित ईडी दफ्तर के बाहर राजद समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया है।
बुधवार को लालू यादव से हो सकती है पूछताछ
ईडी ने लालू प्रसाद यादव को भी समन भेजा है, और बुधवार को उनसे पूछताछ होने की संभावना है। इससे पहले जनवरी 2024 में तेजस्वी यादव से भी इस मामले में लंबी पूछताछ हो चुकी है।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?
सीबीआई के मुताबिक, 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई थी। आरोप है कि मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जोन में नौकरियां दी गईं, और इसके बदले बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन सिर्फ 26 लाख रुपये में हासिल की गई। जबकि सरकारी दर के अनुसार, इस जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपये थी।
ईडी अब इस मामले में लालू परिवार के वित्तीय लेन-देन, संपत्तियों और बैंक ट्रांजेक्शन की गहन जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।