बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भूमि अभिलेखों में त्रुटि सुधार, नामांतरण, बंटवारा और अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राजस्व महा-अभियान 2025 का आयोजन 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।
रविवार, 10 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी नवीन भाoप्रoसेo ने समाहरणालय परिसर से विशेष प्रचार-प्रसार रथ (ई-रिक्शा गाड़ियां) को सभी प्रखंडों के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लोगों को पंचायत स्तर पर ही राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही आमजन से अपील की कि वे निर्धारित शिविरों में पहुंचकर अपने भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों का सुधार कराएं।
अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन), उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कराने की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस मौके पर जिला लोक शिकायत निवेदन अधिकारी राम दुलार राम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि वर्मा और अंचल अधिकारी जमुई उपस्थित थे।