डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: देवभूमि उत्तराखंड में बुधवार सुबह हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अचानक भूस्खलन होने से बड़ा हादसा हुआ। इस भूस्खलन के कारण अलकनंदा नदी पर बना यात्रा मार्ग का एकमात्र पुल टूट गया, जिससे हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने का रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है।
भूस्खलन के कारण मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर गिर गए हैं, जिससे यात्रा करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एक व्यक्ति के चोटिल होने की भी सूचना है। इस घटना के बाद जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि मौके पर टीम भेज दी गई है।
यह भी देखें :
अनधिकृत व्यक्ति कर रहा था अल्ट्रासोनोग्राफी,रंगे हाथों धराया,सिविल सर्जन की उपस्थिति में केंद्र हुआ सील
मौसम ने फिर बदला मिजाज, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी
चमोली जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, गौरसों, औली सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। हालांकि, दोपहर बाद आसमान में बादलों के बीच हल्की धूप भी देखने को मिली।
18 से अधिक गांव बर्फ से ढके, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप
बर्फबारी के कारण जिले के 18 से अधिक गांव हिमाच्छादित हो गए हैं। वहीं, जोशीमठ विकासखंड के सीमांत गांव जैसे सूकी, भलगांव, तोलमा, लोंग और फागती सहित दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है। स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा स्थिति की निगरानी की जा रही है और बिजली बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।