बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर झुलसे, BGH में भर्ती

KK Sagar
2 Min Read

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) में देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई। कार्य के दौरान अचानक हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए। हादसे के समय मौजूद लोग दहशत में आ गए और झुलसे मजदूर दर्द से चीख उठे।

सूत्रों के अनुसार, घायल मजदूर संदीप इंटरप्राइजेज के कर्मचारी हैं, जो SMS-2 में कार्यरत थे। हादसे के तुरंत बाद सभी को प्लांट के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) रेफर कर दिया गया।

झुलसे मजदूरों की पहचान समर कुमार, छोटेलाल माझी, रुपलाल गोराई, नंदकिशोर और आनंद मंडल के रूप में हुई है। सभी का इलाज फिलहाल BGH में चल रहा है।

इस दुर्घटना के बाद SMS-2 में अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने सुरक्षा इंतजामों की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और हंगामा भी किया। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन BSL प्रबंधन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही BSL के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

बोकारो से अनिल कुमार की रिपोर्ट….

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....