उत्तराखंड में बड़ा हादसा: माणा पास में ग्‍लेशियर टूटने से बीआरओ कैंप को नुकसान, 57 मजदूर फंसे

Anupam Kumar
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: उत्तराखंड के माणा पास में अचानक ग्‍लेशियर टूटने से भारी क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना से बीआरओ (Border Roads Organization) के कैंप को नुकसान पहुंचा है।

साथ ही इस समय यहां पर करीब 57 मजदूरों के होने की सूचना प्राप्त हुई है। कुछ मजदूरों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

सेना और आईटीबीपी की टीम मौके पर रवाना

घटना के बाद राहत कार्य के लिए सेना और आईटीबीपी की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। बचाव कार्य के लिए अधिकतम प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि इस क्षेत्र में संचार व्यवस्था बाधित होने के कारण जानकारी जुटाने में कठिनाई आ रही है।

हालांकि, उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि माणा पास में 57 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिली है।

चमोली में बारिश और बर्फबारी के कारण अलर्ट जारी

चमोली जनपद में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है। अधिकारियों को बाधित सड़कों पर यातायात सुचारू करने, साथ ही क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को ठीक करके विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

राहत कार्य में तेजी

वर्तमान स्थिति को देखते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को हर संभव कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी प्रकार की और हानि से बचा जा सके और प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

Share This Article