जमुई पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 110 लीटर महुआ शराब नष्ट, एक गिरफ्तार

KK Sagar
1 Min Read

जमुई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जमुई पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सोनो थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

सोनो थाना पुलिस ने छापेमारी कर 110 लीटर अवैध देसी महुआ शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब के व्यापार या उत्पादन की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके। जमुई पुलिस अपराध और गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
error: Content is protected !!