जमशेदपुर में बड़ी कार्रवाई: मुस्लिम नाम से बने जन्म प्रमाण की जांच में 5 गिरफ्तार, 4281 प्रमाण पत्र फर्जी बनने का खुलासा

0
84

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड में मटियाबांधी पंचायत से निर्गत फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता में अब तक की कार्रवाई की जानकारी दी। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत बीपीएल बच्चों के स्कूल नामांकन के लिए जमा जन्म प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान यह घोटाला सामने आया।

एसडीओ घाटशिला के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने जनवरी 2023 से अब तक मटियाबांधी पंचायत से जारी 4567 जन्म प्रमाण पत्रों की जांच की, जिनमें से 4281 फर्जी पाए गए। इन फर्जी प्रमाण पत्रों का उपयोग स्कूल नामांकन, सरकारी योजनाओं का लाभ, पासपोर्ट, आधार और अन्य दस्तावेज बनाने में हो सकता है।
फर्जी प्रमाण पत्रों की सूची संबंधित विभागों और एजेंसियों को भेजी गई है, साथ ही इसे अखबारों के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा। जिले के सभी 11 प्रखंडों में भी इस तरह के मामलों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। अन्य जिलों में भी संभावित फर्जीवाड़े की जांच के लिए सूचना दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि इस मामले में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने वालों को भी नोटिस जारी किया जा रहा है।

पुलिस कार्रवाई: 5 अभियुक्त गिरफ्तार
वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि चाकुलिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा की शिकायत पर 2 मई 2025 को चाकुलिया थाने में कांड संख्या 32/2025 दर्ज किया गया। इसमें पंचायत सचिव सुनिल महतो और प्रज्ञा केंद्र संचालक सपन महतो पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप था। जांच में पाया गया कि पंचायत सचिव के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग कर 4281 फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने पांच अभियुक्तों- सुनिल महतो (पंचायत सचिव), सपन कुमार महतो (VLE), शिवम डे (VLE), हरिश कुमार प्रमाणिक (VLE), और आरिफ आलम को गिरफ्तार किया। इनके पास से फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में इस्तेमाल उपकरण, जैसे CPU, मॉनिटर, प्रिंटर, लैपटॉप, और मोबाइल फोन जब्त किए गए। अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

जब्त सामग्री
मटियाबांधी पंचायत कार्यालय से: 1 CPU, 1 मॉनिटर, 1 प्रिंटर
सपन महतो के प्रज्ञा केंद्र से: 1 CPU, 1 मॉनिटर, 1 प्रिंटर
शिवम डे के घर से: 1 डेल लैपटॉप, 1 रियलमी मोबाइल, 1 नोकिया कीपैड मोबाइल, हरिश कुमार प्रमाणिक से 1 आईफोन, आरिफ आलम से 1 रियलमी मोबाइल और 190 फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों की सूची।

गिरफ्तार अभियुक्त
सुनिल महतो (59), पंचायत सचिव, मटियाबांधी, सपन कुमार महतो (45), VLE, मटियाबांधी, शिवम डे (31), VLE, मालकुंडी, हरिश कुमार प्रमाणिक (26), VLE, तुजू पंचायत, आरिफ आलम (27), मोरो, रांची

छापेमारी दल ये रहें शामिल
छापेमारी में पुलिस उपाधीक्षक (मुसाबनी) संदीप भगत, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित अन्य शामिल थे। जिला प्रशासन और पुलिस ने इस घोटाले को गंभीरता से लेते हुए सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अन्य प्रखंडों और जिलों में भी इस तरह के फर्जीवाड़े की जांच तेज कर दी गई है।