डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने विशेष अभियान चलाया है। इसी कड़ी में जिला खनन कार्यालय ने मानगो थाना क्षेत्र में बड़ी छापेमारी कर अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे तीन वाहनों को जब्त किया।

एनएच-33 पर की गई इस कार्रवाई के दौरान, WB03-2364, JH05AY-5162 और JH05AU-9269 नंबर के वाहनों को रोका गया। जांच में पाया गया कि इन वाहनों के पास बालू परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज़ या राजस्व रसीद नहीं थी। यह झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम) नियमावली, 2017 के नियम 13 का स्पष्ट उल्लंघन है।
अवैध परिवहन पाए जाने के बाद, तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मानगो थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।