रेलवे सम्पत्ति चोरी पर बड़ी कार्रवाई : कबाड़ी दुकान से चोरी का 350 किलो रेलवे स्क्रैप जब्त, तीन गिरफ्तार, दो फरार

KK Sagar
2 Min Read


रेलवे की सम्पत्ति चोरी के खिलाफ ऑपरेशन ‘रेल सुरक्षा’ के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। रेसुब पोस्ट धनबाद और CIB टीम ने हरला थाना पुलिस के सहयोग से बोकारो के सेक्टर-9 में स्थित कृष्णा गुप्ता उर्फ अकलू के कबाड़ी दुकान पर छापेमारी की। वहां से एक पिकअप वैन (JH01AB0668) से करीब 350 किलो CST-9 प्लेट के टुकड़े बरामद किए गए।

तीन अभियुक्त गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान गौतम कुमार उर्फ नेपाली (33 वर्ष), जयदेव बाउरी (30 वर्ष) और एक अल्पवयस्क अभियुक्त (16 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन लोगों ने कबूल किया कि चोरी का रेल लोहा अक्लू साव के निर्देश पर लाया गया था। आरोपियों ने बताया कि सेक्टर-9 और दुग्धा में कृष्णा गुप्ता उर्फ अक्लू की कबाड़ी दुकानें हैं, जिनमें सामान्य कबाड़ के साथ रेलवे स्क्रैप को मिलाकर बेचा जाता है।

दुग्धा गोदाम पर भी छापेमारी

गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर जब पुलिस ने दुग्धा स्थित कबाड़ी गोदाम पर छापा मारा, तो वहां से कबाड़ी कारोबारी अक्लू साव और गोदाम संचालक लालू साव फरार मिले। गोदाम बंद पाया गया।

मामला दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

घटना के संबंध में ASI सुशील कुमार के बयान पर कांड संख्या 23/25, दिनांक 14/07/25, U/S 3 RP(UP) Act के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह को सौंपी गई है। बरामद रेलवे सम्पत्ति की कीमत लगभग 14,000 रुपये आंकी गई है।

आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया

दोनों वयस्क अभियुक्तों को धनबाद मंडल कारा भेजा गया है, जबकि अल्पवयस्क को बाल सुधार गृह भेजा गया।
फरार अभियुक्त कृष्णा गुप्ता उर्फ अकलू साव के खिलाफ पूर्व में भी रेलवे संपत्ति चोरी का मामला दर्ज है, जिसमें उस पर चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....