डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक बड़ा हवाई हादसा हुआ। अमेरिकन एयरलाइंस का एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिससे दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
18 शव बरामद, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे के समय विमान में करीब 65 यात्री सवार थे। बचाव दल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है।
रीगन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से बंद
हादसे के बाद से रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। विमान कनाडा एयर का था और अमेरिकन एयरलाइंस की सहयोगी कंपनी PSA द्वारा संचालित अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 के रूप में उड़ान भर रहा था। यह विमान कंसास सिटी से वाशिंगटन डीसी आ रहा था। सेना का हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लैंडिंग के दौरान विमान ने हेलीकॉप्टर को टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। चश्मदीदों के अनुसार, टकराने के बाद दोनों एयरक्राफ्ट तेजी से नदी में गिर गए।
एयरलाइन और सेना की प्रतिक्रिया
अमेरिकन एयरलाइंस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि PSA द्वारा ऑपरेटेड यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की कि उनका एक हेलीकॉप्टर इस हादसे का हिस्सा था। अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार, यह जेट अधिकतम 65 यात्रियों को ले जाने की क्षमता रखता है।
बचाव अभियान जारी, हादसे के कारणों की जांच शुरू
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, और अधिकारी हादसे की जांच में जुट गए हैं। एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।