डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में शुक्रवार को एक भयावह विमान हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बोका रैटन से उड़ान भरते ही एक छोटा विमान हवा में ही क्रैश हो गया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद विमान के परखच्चे उड़ गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो
हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे विमान अचानक हवा में आग का गोला बन गया और उसके टुकड़े फ्लोरिडा की सड़कों और गलियों में बिखर गए। कई टुकड़े जमीन पर गिरने के बाद भी धधकते रहे।
यह भी देखें :
हर 18 वर्षीय नागरिक बने मतदाता : रजरप्पा में मुख्य चुनाव आयुक्त ने की अपील
तकनीकी खराबी के बाद क्रैश हुआ विमान
फ्लोरिडा प्रशासन के अनुसार, यह विमान शुक्रवार सुबह 10 बजे बोका रैटन से राजधानी तल्लाहस्से के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के 12 मिनट बाद, 10:12 बजे पायलट ने तकनीकी खराबी की सूचना दी। केवल आठ मिनट बाद, 10:20 बजे विमान हवा में ही क्रैश हो गया।
हादसे की चपेट में आई कार, ड्राइवर घायल
हादसे की भयावहता यहीं खत्म नहीं हुई। विमान का एक टुकड़ा पास के एक पेड़ से टकराया, जिससे उसकी चपेट में एक कार भी आ गई। गनीमत रही कि कार में सवार ड्राइवर को गंभीर चोटें नहीं आईं, हालांकि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है।
कारणों की जांच में जुटी एजेंसियां
फ्लोरिडा के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक इस प्लेन क्रैश की सटीक वजह सामने नहीं आ सकी है। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस हादसे की जांच में जुट गए हैं। प्रारंभिक अनुमान यही है कि तकनीकी खराबी ने इस हादसे को जन्म दिया, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।