डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए जिला खनन कार्यालय द्वारा गहन छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजा चंदनपुर में लगभग 10,500 सीएफटी बालू खनिज का अवैध भंडारण पाया गया। मौके पर भंडारित बालू को विधिवत जब्त करते हुए श्यामसुंदरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इसी क्रम में धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत काजू बागान भालकी मोड़ के समीप छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए दो हाईवा वाहन क्रमांक–JH05BZ-4154 व JH05CB-6407 को जब्त किया गया। दोनों वाहनों के विरुद्ध धालभूमगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध खनन व परिवहन गतिविधियों पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही। जिला प्रशासन द्वारा खनन संसाधनों के संरक्षण व राजस्व हानि की रोकथाम के लिए निरंतर अभियान चलता रहेगा।

