धनबाद: नगर निगम प्रशासक रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के प्रमुख संस्थागत जल उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बड़े संस्थानों को समर्पित (डेडीकेटेड) जल कनेक्शन उपलब्ध कराना था, जिससे आम लोगों को भी बेहतर जलापूर्ति मिल सके।
बैठक में IIT ISM द्वारा डेडीकेटेड पाइपलाइन के लिए किए गए आवेदन पर चर्चा की गई। बढ़ती जल खपत को देखते हुए संस्था ने विशेष पाइपलाइन की मांग की थी, जिसके लिए तकनीकी जांच के बाद पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ने प्रस्तावित खर्च का एस्टीमेट भेज दिया है। इसी तरह CIMFR ने भी अगले 20 वर्षों की अनुमानित खपत को देखते हुए अलग जल कनेक्शन की मांग की है।
बैठक में रेलवे के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्हें नगर प्रशासन ने निर्देश दिया कि वे भी जल्द से जल्द डेडीकेटेड जल लाइन के लिए आवेदन करें और बकाया जल बिल का भुगतान करें। नगर प्रशासन का मानना है कि बड़े संस्थानों को अलग पाइपलाइन से जलापूर्ति दी जाए, जिससे शहर की टंकी से घरेलू उपभोक्ताओं को बिना रुकावट और अच्छे प्रेशर से पानी मिल सके।
बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के अलावा, सहायक नगर आयुक्त (जलापूर्ति), पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता, रेलवे के अभियंता, आईआईटी आईएसएम के DSE, CIMFR और BCCL के प्रतिनिधि उपस्थित थे।