HomeJharkhand Newsओडिशा में बड़ा रेल हादसा: टिटिलागढ़ यार्ड में मालगाड़ी के तीन डिब्बे...

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: टिटिलागढ़ यार्ड में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

टिटिलागढ़ (ओडिशा) – शुक्रवार रात टिटिलागढ़ यार्ड में एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे परिचालन प्रभावित हुआ। यह हादसा करीब रात 8:30 बजे हुआ, जब रायपुर की ओर जा रही मालगाड़ी यार्ड से गुजर रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक वैगन आंशिक रूप से रेल पटरी के किनारे पर चढ़ गया, जबकि दो अन्य पूरी तरह से पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में लाल मिट्टी भरी थी, जिसे एक सीमेंट प्लांट ले जाया जा रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही संबलपुर के डीआरएम समेत ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। रेलवे कर्मचारियों ने तेजी से काम करते हुए मुख्य लाइन को तुरंत बहाल कर दिया, जिससे अन्य ट्रेनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।

फिलहाल, इस मालगाड़ी के तीन बेपटरी हुए वैगनों को छोड़कर बाकी हिस्से को ट्रैक से हटा दिया गया है। रेलवे अधिकारी जल्द से जल्द प्रभावित डिब्बों को भी हटाकर ट्रैक पूरी तरह से साफ करने में जुटे हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

ये खबर भी देखे….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular