झारखंड के साहिबगंज जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक ट्रेन चालक भी शामिल है। हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
इस टक्कर में CISF के चार जवान भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि यह हादसा किन कारणों से हुआ।