Homeपाकिस्तानपाकिस्तान: सेना परिसर पर बड़ा आतंकी हमला, 6 नागरिकों समेत 12 की...

पाकिस्तान: सेना परिसर पर बड़ा आतंकी हमला, 6 नागरिकों समेत 12 की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी कारों को सेना परिसर में घुसा दिया, जिससे जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस हमले में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। एएफपी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सेना परिसर पर कब्जा करने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों से उनकी मुठभेड़ हुई।

छह नागरिकों की मौत, तीन मासूम बच्चे भी शामिल


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस हमले में कम से कम छह नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई, और स्थानीय लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए।

यह भी देखें :

जमीन खरीद बिक्री मामले मे हाई वोल्टेज ड्रामा,रजिस्ट्री कार्यालय मे भिड़े दोनो पक्ष,मामला पहुंचा थाने

सेना ने दिया करारा जवाब, चार आतंकवादी ढेर


बन्नू जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद कई आतंकवादियों ने सेना परिसर पर हमला करने का प्रयास किया। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं, पांच से छह अन्य हमलावरों ने भी परिसर में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी मार गिराया गया। सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन अभी भी जारी है, और अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।

अफगान सीमा के करीब स्थित बन्नू आतंकियों के निशाने पर


बन्नू जिला पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है और यह अफगानिस्तान की सीमा के नजदीक है। यह इलाका पहले भी आतंकवादी हमलों का शिकार रहा है, और सुरक्षा बलों के लिए एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र बना हुआ है।

रमजान के दौरान तीसरा बड़ा आतंकी हमला


गौरतलब है कि रमजान शुरू होने के बाद से पाकिस्तान में यह तीसरा बड़ा आतंकी हमला है। आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनके लड़ाकों ने एक महत्वपूर्ण लक्ष्य तक पहुंच बनाई और उसे नियंत्रण में लेने की कोशिश की। हालांकि, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते उनकी योजना विफल कर दी गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बन्नू और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सेना और पुलिस ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि किसी भी अन्य संभावित खतरे को रोका जा सके।

Most Popular