जमशेदपुर। नेतरहाट आवासीय विद्यालय के कक्षा छह में एडमिशन के इच्छुक विद्यार्थी 20 मई तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। विद्यार्थियों को नेतरहाट विद्यालय के वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। वही मॉडल स्कूल में एडमिशन के इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन ऑफलाइन भर सकेंगे विद्यार्थियों को अपना आवेदन पत्र जिला शिक्षा विभाग में जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि दूसरी बार तिथि बढ़ाई गई है। यह मौका विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी 3 जून से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।