Homeराज्यराजस्थानराजस्थान में देर रात लगे भूकंप के झटके

राजस्थान में देर रात लगे भूकंप के झटके

मिरर मीडिया : बीती देर रात राजस्थान के बीकानेर जिले में भूकंप के झटके महसूस किये गए। बता दे कि भूकंप मंगलवार की देर रात 11 बजकर 36 मिनट पर आया। वहीं भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 मापी गई है। हालांकि फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भूकंप के झटके आसपास के इलाकों में भी महसूस किये गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र बीकानेर से 685 किलोमीटर पश्चिम में और 10 किलोमीटर की गहराई में था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए थे जिसकी तीव्रता 2.5 थी और 12 किलोमीटर की गहराई में था।

गौरतलब है कि धरती के अंदर मौजूद प्लेटों के टकराने के चलते भूकंप आते हैं। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती है। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने के चलते वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसके चलते धरती हिलती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular