उपायुक्त ने कहा अभिलेखों के रख रखाव में हुई है अनियमितता
मिरर मीडिया : गोविंदपुर भूमि विवाद में अंचल अधिकारी पर हाई कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के मामले में धनबाद उपायुक्त ने बताया कि समिति द्वारा जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है अभिलेखों के रखरखाव में जो अनियमितता बरती गई है उस संबंध में पदाधिकारी और कर्मियों के ऊपर विधिसम्मत विभागीय कार्रवाई की जाएगी मामला फिलहाल कोर्ट में है इसलिए इस पर अभी ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता।
गोविंदपुर अंचल की तिलैया पंचायत स्थित गोरगा गांव निवासी भूखल महतों से जुड़े भूमि विवाद मामले की जांच में गोविंदपुर के सीओ और बरवा अड्डा थाना प्रभारी दोषी पाए गए थे जिसके बाद हाई कोर्ट ने थाना प्रभारी को तुरंत हटाने के निर्देश दिए थे वही गोविंदपुर सीओ के ऊपर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे जिसके बाद उपायुक्त द्वारा जांच कमेटी गठित कर पुरे मामले की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में गोविंदपुर सीओ के साथ-साथ कुछ कर्मियों को भी दोषी पाया गया है।

