बीते दिनों प्रकाशित राज्य स्तरीय राजस्व रैंकिंग में लक्ष्मीपुर अंचल टॉप पर रहा। अंचलाधिकारी लक्ष्मीपुर की कार्यशैली और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें अंचल सिकंदरा का भी अतिरिक्त प्रभार जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा सौंपा गया है।
बताते चलें कि इससे पूर्व सिकंदरा अंचल का प्रभार अंचलाधिकारी खैरा के पास था। परंतु उनके कार्यों में लापरवाही बढ़ती जा रही थी, जिसकी शिकायतें जनता दरबार और अन्य माध्यमों से जिला पदाधिकारी तक लगातार पहुंच रही थीं। इसी कारण सिकंदरा अंचल का अतिरिक्त प्रभार अंचलाधिकारी खैरा से हटाकर अंचलाधिकारी लक्ष्मीपुर को दिया गया।
उम्मीद की जा रही है कि अंचलाधिकारी लक्ष्मीपुर दोनों अंचलों में राजस्व कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।