जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज में गुरुवार को छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था जिओस्मार्ट सेल्स ऑनलाइन ट्रेनिंग के तहत वर्चुअल क्लासरूम में संगोष्ठी रखी गई। इस दौरान प्रशिक्षण व नौकरी पाने के इच्छुक छात्रों को जानकारियां दी गयी। एलबीएसएम कॉलेज कॉमर्स विभाग, प्लेसमेंट सेल व एकेडमिक एक्टिविटी के इंचार्ज डॉ. विजय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्चुअल क्लासरूम में जिओस्मार्ट सेल्स ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज से कुल 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

बता दें इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को नौकरी का एक सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। घर बैठे छात्राओं के लिए ट्रेनिंग के बाद प्लेसमेंट दी जाएगी। जिनके पास स्मार्टफोन होगा उसे ऑनलाइन कार्य करना है, उसी तरह छात्रों के लिए भी ऑनलाइन ट्रेनिंग और जॉब ट्रेनिंग के बाद उनके स्कोर के आधार पर उनको रिलायंस जिओ में प्लेसमेंट दी जाएगी। ऑनलाइन ट्रेनिंग 1 वर्ष का होगा जो घर से करेंगे। कोर्स के दरम्यान भी विद्यार्थी अगर पार्ट टाइम इनकम भी चाहते हैं तो वह आय भी प्राप्त कर सकेंगे और पढ़ाई भी कर सकेंगे।