डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज के तत्वावधान में एक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 11 व 12 अप्रैल, 2025 को कॉलेज के ऑडिटोरियम में ‘Impact & Challenges of Al on Global Scenerio’ ‘वैश्विक स्तर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव व चुनौतियां जो वर्त्तमान समय का ज्वलंत विषय है। इस महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित होने वाले इस संगोष्ठी का उद्घाटन कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शन दे रही है। इसके साथ-साथ कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल, कोल्हान विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में व कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, सभी संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष इस सेमिनार में शिरकत करेंगे।
इस महत्वपूर्ण सेमिनार में सम्मानित अतिथि के रूप में रूसा कॉर्डिनेटर व संयुक्त निदेशक, एचआरडी झारखण्ड सरकार की डॉ. विभा पाण्डेय तथा कीनोट स्पीकर के रूप में एआई विशेषज्ञ व टोकन रिसर्च डवलपमेंट के सेमिनार निदेशक डॉ. केतन मिश्रा व नेपाल के एआई विशेषज्ञ डॉ. राधे श्याम प्रधान के अलावे विभिन्न तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कोल्हान विश्व विद्यालय के पदाधिकारी करेंगे व विषय विशेषज्ञ (संसाधन सेवी) के रूप में चेयरमेन, फर्स्ट एड काउंसिलिंग ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के डॉ. शबाव आलम, संसाधन सेबी डॉ. अपूर्वा साहा, सिधु कान्हू बिरसा विश्वविद्यालय, पं. बंगाल, डॉ. अजय कृष्णा सिंह, नेक कॉर्डिनेटर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, विश्व विद्यालय रांची, सी.वी.सी. कोल्हान विश्वविद्यालय के डॉ. संजीव आनंद सिधु कानू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका से डॉ. विनोद शर्मा, प्रथम दिन 11 अप्रैल को तकनीकी सत्रों में अपने सार्गभित विचार पी.पी. टी. के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।
अपने प्रेस वार्ता में प्राचार्य सह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि दो दिवसीय महत्वपूर्ण संगोष्ठी में भारत व अन्य देशों से कुल 205 प्रतिनिधियों ने अपना पंजीयन करवाया है, जिसमें 185 प्रतिनिधियों के शोध पत्र जो स्मारिका में दिये गये है, उसका विमोचन कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के करकमलो द्वारा किया जायेगा। दूसरे दिन के होने वाले तकनीकी सत्रों के संसाधन सेबी ए आई स्पेस्लिस्ट डॉ. दिव्यान्शू, जर्मनी, अभियंता धीरज न्यूयॉर्क, यू.एस.ए., डॉ. मनीष झा सीएसआईआर-एनएमएल और प्रोफेसर ए सीएसआईआर, जमशेदपुर, समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट ओपन विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डॉ. टी.एन. साहू जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। साथ ही मुख्य रूप से मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. नन्दजी कुमार की उपस्थिति व मार्गदर्शन मिलेगा।
इस अवसर पर दीपक कुमार झा (CEO, GIIS) सम्पूर्ण सेमिनार के बारे में Conclude करेंगे। इस सेमिनार की सफलता के लिए 16 उपसमितियां बनाई गई है। इनमें स्वागत, पंजीयन, ध्वनिप्रकाश, सजावट, आवास, भोजन, सफाई व्यवस्था आदि बनाये गये है। इस सेमिनार में आयोजन संयोजक डॉ. विजय प्रकाश आई. क्यू.एस.सी. के कॉर्डिनेटर व सेमिनार के आयोजन सचिव डॉ. मौसमी पॉल, सचिव डॉ. दीपंजय श्रीवास्तव के अलावे कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण सम्पूर्ण तैयारी में लगे हुए है।