सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी: जानें 22 जुलाई 2025 के ताजा रेट, 24K सोना 98896 रुपये प्रति 10 ग्राम

KK Sagar
3 Min Read


सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। घरेलू बाजार और अंतरराष्ट्रीय हालातों का सीधा असर सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है। मंगलवार की सुबह इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने ताजा रेट जारी किए। इसके मुताबिक 24 कैरेट सोना 98896 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत भी 113465 रुपये प्रति किलो हो गई है।

जानिए आज के ताजा रेट (Gold-Silver Rate Today)

सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट (प्रति 10 ग्राम)

सोना 24 कैरेट ₹98,896
सोना 23 कैरेट ₹98,500
सोना 22 कैरेट ₹90,589
सोना 18 कैरेट ₹74,172
सोना 14 कैरेट ₹57,854
चांदी (999 शुद्धता) ₹1,13,465 प्रति किलो


पिछले दिन का हाल

सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 250 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 प्रतिशत वाला सोना 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। चांदी की कीमत भी सोमवार को 500 रुपये बढ़कर 1,11,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

क्यों बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी शुल्क नीति को लेकर अनिश्चितता और डॉलर में गिरावट के चलते कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी आ रही है। वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि निवेशक अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के संबोधन पर नजर रख रहे हैं। इससे ब्याज दरों की दिशा और सोने की कीमतों पर असर पड़ सकता है।

वायदा बाजार में सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त डिलीवरी वाला सोना सोमवार को 471 रुपये की तेजी के साथ 98,495 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 10,848 लॉट के लिए सौदे हुए। न्यूयॉर्क में भी सोने का वायदा भाव 0.54% बढ़कर 3,368.09 डॉलर प्रति औंस पर रहा।


ग्लोबल मार्केट में भी तेजी

वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 15.16 डॉलर की बढ़त के साथ 3,365.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। चांदी भी 0.73 प्रतिशत चढ़कर 38.47 डॉलर प्रति औंस हो गई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....