200 महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जेएसएलपीएस के तरफ से मिला 15 लाख का चेक
मिरर मीडिया धनबाद : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर बलियापुर प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायधीश सह सचिव निताशा बारला ने बताया कि न्यायिक दंडाधिकारीओं के नेतृत्व में जिले मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज बलियापुर प्रखंड कार्यालय में 675 लाभुकों के बीच विभिन्न तरह के सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि बलियापुर में 200 महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जेएसएलपीएस के तरफ से 15 लाख का चेक दिया गया , 303 लोगों को श्रम विभाग के तरफ से सेफ्टी किट , लाभुकों को तीन लाख तीन हजार का चेक दिया गया , 10 सत प्रतिशत दिव्यांगों को व्हीलचेयर, 15 लाभुकों को पीएम आवास योजना , 10 वृद्धा पेंशन , 7 दिव्यांग पेंशन ,05 दिव्यांग पेंशन ,25 श्रम कार्ड , 26 श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड ,60 श्रम एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से पैंट – शर्ट साड़ी ,10 किसान क्रेडिट कार्ड ,05 उज्वला योजना आदि लाभुकों के बीच वितरण किया गया।
इसी क्रम के दौरान कुसमाटांड़ पंचायत भवन में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 07 लाभुकों के बीच लाभ का वितरण किया गया। एवं साथ ही बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय मिश्रित भवन एवं प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर मे 60-60 छात्र-छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक – प्रधानाध्यापिका संतोष कुमार गुप्ता- अंजुला गुप्ता के नेतृत्व में निबंध , चित्रांकन एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 5 – 5 मेधावी प्रतिभागियों का उज्जवल भविष्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तरफ से प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमराज चौहान, रिमांड अधिवक्ता सुधीर सिन्हा बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार, बी ए एच ओ डॉक्टर समीर कुमार मंडल, बलियापुर प्रखंड के सभी कर्मचारी बिंद, शिक्षक, शिक्षिका एवं डालसा सहायक सौरभ सरकार,अरुण कुमार, राजेश कुमार सिंह पीएलबी डिपेंटी कुमारी गुप्ता, बसंत द्विवेदी, जय किशोर शर्मा एवं जिला प्रशासन के द्वारा अपनी अहम भूमिका दी गई।