रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने सोमवार को रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज को एक पत्र सौंपते हुए लोहार टोला स्थित काली मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन को जबरन घेरने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया।
इसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पूरे मामले की जानकारी दी।
दबंगों पर जमीन घेरने का प्रयास करने का आरोप
पूर्व विधायक ने बताया कि कुछ दबंग किस्म के लोग तामझाम के साथ उक्त जमीन पर पहुंचकर घेराबंदी करने लगे। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मामला बढ़ गया, जिस पर अंचल अधिकारी रामगढ़ मौके पर पहुंचे। अंचल अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर कार्य रुकवाया और सभी को अपने-अपने कागजात के साथ अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया, साथ ही आदेश दिया कि तब तक जमीन पर कोई कार्य नहीं होगा।
रात में हथियारों के साथ दोबारा लेवलिंग का आरोप
शंकर चौधरी ने आरोप लगाया कि 17 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे एक पक्ष ने हरवे-हथियार के साथ जमीन पर लेवलिंग का काम शुरू कर दिया, जिसे फिर से स्थानीय लोगों ने रुकवाया। उन्होंने कहा कि स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और कभी भी खून-खराबा हो सकता है।
शरणार्थियों के लिए अधिग्रहित जमीन होने का दावा
पूर्व विधायक ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार यह जमीन भारत-पाक विभाजन के समय पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को बसाने के लिए अधिग्रहित की गई थी। आधी जमीन पर पंजाबी शरणार्थियों को बसाया गया, जबकि आधी जमीन खाली रह गई। इसी खाली जमीन पर पिछले करीब 70 वर्षों से रामगढ़ में होलिका दहन का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं।
कागजात फर्जी होने की आशंका, उच्च स्तरीय जांच की मांग
उन्होंने दावा किया कि इस जमीन पर जितने भी दावेदार हैं, उनके कागजात फर्जी प्रतीत होते हैं। यदि कागजात सही होते तो अब तक जमीन पर कब्जा क्यों नहीं किया गया। शंकर चौधरी ने उपायुक्त से आग्रह किया कि सरकारी जमीन को लूट से बचाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर सभी पक्षों के कागजातों की जांच कराई जाए और जिनके कागजात जाली पाए जाएं, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए।
होलिका दहन के लिए जमीन सुरक्षित रखने की अपील
पूर्व विधायक ने उपायुक्त से यह भी अनुरोध किया कि जांच के बाद उक्त जमीन को होलिका दहन के लिए सुरक्षित रखने का निर्णय लिया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र निर्णय लेगा और उन्हें भी इससे अवगत कराएगा।

