जमशेदपुर।टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल ने मंगलवार को स्कूल स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर डायमंड जुबली मनाया। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और सभी स्टाफ मौजूद रहे। मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर हिलाने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सारा जीवन एक यात्रा है हम कौन से रास्ते अपनाते हैं, हम किस ओर मुड़कर देखते हैं और हम किसका इंतजार करते हैं यह हम पर निर्भर करता है। 17 जनवरी 1962 को अपनी स्थापना के बाद से, लिटिल फ्लावर स्कूल आगे बढ़ता रहा है। स्कूल के सफलता के 60 वर्ष स्कूल के शिक्षकों और समर्पित कर्मचारियों के मेहनत और निस्वार्थ सेवा का फल मिला है। आज लिटिल फ्लावर स्कूल एक प्रमुख स्थान रखता है।