जमशेदपुर: एमजीएम ब्लड बैंक को 30 अक्टूबर 2030 तक के लिए लाइसेंस जारी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल परिसर में चल रहे ब्लड बैंक के लिए आखिरकार राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक को लाइसेंस जारी कर दिया है। यह लाइसेंस 30 अक्टूबर 2030 तक के लिए वैध रहेगा। हालांकि, खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में चल रहे ब्लड बैंक को अभी भी लाइसेंस मिलने का इंतजार है।

क्या था मामला?

शुरुआत में, एमजीएम अस्पताल के पुराने ब्लड बैंक के पते पर ही लाइसेंस जारी होने की जानकारी मिल रही थी, लेकिन अब नए पते पर लाइसेंस जारी किया गया है।

जांच के बाद मिली हरी झंडी

लाइसेंस जारी करने से पहले, केंद्रीय टीम ने ब्लड बैंक की गहन जांच की थी। टीम ने नवीनीकरण के लिए लाइसेंस की मांग की थी। विभाग ने इसके बाद एमजीएम अस्पताल को जांच किट नहीं लगाने का निर्देश दिया। जांच प्रक्रिया दो दिनों तक चली, जिसमें विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर गौरव कुमार ने ब्लड बैंक में खून रखने का तरीका, ब्लड की जांच, खून लेने की प्रक्रिया, रिकॉर्ड का रखरखाव, कर्मचारियों की संख्या और कैंप आयोजन आदि की पूरी जानकारी ली। जांच टीम ने पाया कि ब्लड बैंक काम करने की प्रक्रिया और मानकों को पूरा कर रहा है।

सदर अस्पताल को अभी भी इंतजार

खासमहल स्थित सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के लाइसेंस को लेकर विभाग को अभी भी जानकारी देनी है, जिसका इंतजार किया जा रहा है।

Share This Article