धरती हिली, पर जनजीवन सुरक्षित: इंडोनेशिया में महसूस हुए तेज झटके

KK Sagar
2 Min Read

जकार्ता: इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, मंगलवार सुबह इंडोनेशिया के पश्चिमी आचे प्रांत में 5.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। प्रारंभ में भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 5.9 कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

एजेंसी ने जानकारी दी कि यह भूकंप जकार्ता समयानुसार सुबह 2:48 बजे (सोमवार को 1948 GMT) महसूस किया गया। इसका केंद्र सिम्यूलु रीजेंसी में सिनाबंग शहर से 62 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में, समुद्र तल से 30 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

हालांकि भूकंप समुद्र के नीचे आया, लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई क्योंकि इसमें बड़ी समुद्री लहरें उठने की संभावना नहीं थी।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ज़ोपान ए ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि “सिम्यूलु रीजेंसी सहित प्रभावित क्षेत्रों में फिलहाल कोई गंभीर क्षति या हताहत की सूचना नहीं है।”

गौरतलब है कि इंडोनेशिया भूकंपीय दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है क्योंकि यह प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। इस द्वीपसमूह राष्ट्र में 127 सक्रिय ज्वालामुखी हैं और लगातार टेक्टोनिक गतिविधियां होती रहती हैं, जिससे भूकंप का खतरा बना रहता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....