लाइटें जगमगाएं, पर आग नहीं! पंडालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर चला विशेष अभियान

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : दुर्गापूजा को लेकर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान आयोजकों व श्रद्धालुओं को आग लगने की स्थिति में प्राथमिक कदम उठाने, अग्निशामक यंत्र के सही प्रयोग और बचाव उपायों की जानकारी दी गई।

पंडालों में अग्निशामक यंत्र, बालू व पानी की बाल्टियां अनिवार्य रूप से रखने की सलाह दी गई। ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। साथ ही बिजली के तारों एवं सजावट सामग्री के सुरक्षित उपयोग, गैस सिलिंडर व ज्वलनशील वस्तुओं के पंडाल परिसर में प्रयोग से परहेज करने पर विशेष बल दिया गया।

यह जागरूकता अभियान कदम, सोनारी, टेल्को व बिरसानगर क्षेत्र के कुल 13 पूजा पंडालों में चलाया गया, जहां आयोजकों को सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। अग्निशमन विभाग द्वारा यह पहल दुर्गापूजा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Share This Article