डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बिहार में पिछले आठ वर्षों से शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है, लेकिन तस्कर तरह-तरह के उपाय अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हैं। ताजा मामला गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल की टंकी में शराब तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई, 83 लीटर शराब बरामद
गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तीन तस्कर मोटरसाइकिल की टंकी में शराब भरकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दीवान टोंक से नवादा खुर्द बाजार जाने वाली रोड के पास दो मोटरसाइकिल के साथ इन तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लगभग 83 लीटर देसी शराब बरामद की गई।
दो तस्कर फरार, पुलिस कर रही है तलाश
गिरफ्तार किए गए तस्करों में लाल बहादुर राय के पुत्र राम जी राय, नागेंद्र राय के पुत्र विकास कुमार और उपेंद्र दास के पुत्र मंजय कुमार शामिल हैं। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दो तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी है।
मोटरसाइकिल की टंकी से 13 लीटर शराब बरामद
पुलिस ने मोटरसाइकिल की टंकी से करीब 13 लीटर देसी शराब बरामद की। इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी के तरीके के बारे में भी गहन पूछताछ शुरू कर दी है, और यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि मोटरसाइकिल की टंकी में शराब तस्करी करने वाली तकनीक बनाने वाला मिस्त्री कौन है।