HomeUncategorizedनर्सरी और एलकेजी में एडमिशन के लिए लॉटरी की सूची जारी, कहीं...

नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन के लिए लॉटरी की सूची जारी, कहीं खुशी-कहीं मायूस

जमशेदपुर। शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूलों ने शनिवार की सुबह को प्रारंभिक कक्षाओं में दाखिले के लिए चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी। कुछ स्कूल दोपहर दो बजे के बाद यह सूची जारी करेंगे। सुबह से ही स्कूलों के बाहर बच्चों के अभिभावक सूची देखने के लिए जुटने लगे थे। हालांकि सभी स्कूलों ने वेबसाइट पर चयनित छात्रों की सूची उपलब्ध करा दी है। इसलिए स्कूलों के बाहर बहुत भीड़ नहीं दिखी 4-5 अभिभावक ही स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाई गई सूची को देखने पहुंचे। इनमें जिन अभिभावकों के बच्चों के नाम सूची में थे उनके चेहरे पर खिले दिखे, लेकिन जिन बच्चों के नाम नहीं थे उनके अभिभावक मायूस होकर लौटे। लोयला स्कूल ने सुबह-सुबह ही चयनित छात्रों की सूची जारी की। इस बार लोयला में एलकेजी के लिए 200 छात्रों की लिस्ट निकली है। स्कूल ने स्पष्ट कर दिया है कि दूसरी सूची नहीं निकलेगी। इन छात्रों का बारी-बारी से अब प्रिंसिपल के साथ इंटरेक्शन सेशन होगा। शनिवार की शाम 4:00 बजे से ही सूची के आधार पर छात्रों से प्रिंसिपल सीधे रूबरू होंगे। 26 जनवरी तक यह सिलसिला लगातार चलेगा। प्रिंसिपल से इंटरेक्शन के बाद ही अभिभावकों को फीस की डिटेल और दाखिले की पूरी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इधर चिन्मया स्कूल टेल्को में भी सुबह ही चयनित छात्रों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई। स्कूल ने एडमिशन से संबंधित आगे की जानकारी 28 जनवरी को वेबसाइट के माध्यम से ही देने की सूचना छात्रों के अभिभावकों को दी है। इधर गुलमोहर में दोपहर 2:00 बजे के बाद चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी। सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ने भी सुबह ही वेबसाइट पर चयनित छात्राओं की सूची जारी कर दी। स्कूल की ओर से कुल डेढ़ सौ छात्राओं की सूची एलकेजी में दाखिले के लिए जारी की गई है।

Most Popular