समाहरणालय से चला साक्षरता रथ, गांव-गांव जाकर जगाएगा शिक्षा की अलख

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने संयुक्त रूप समाहरणालय से साक्षरता रथ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साक्षरता रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर वयस्क शिक्षा के महत्व पर जागरूकता फैलाएगा। कार्यक्रम के दौरान उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि राज्य में उल्लास कार्यक्रम के तहत वयस्क अशिक्षितों को साक्षर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में साक्षरता रथ की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु के अशिक्षित व्यक्तियों को साक्षर बनाया जाएगा। इस वर्ष 21 सितंबर को जिले में लगभग 25,000 अशिक्षितों की कलम परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें वे अपनी साक्षरता का प्रदर्शन करेंगे।

Share This Article