जमशेदपुर : आजीविका कर्मी मंगलवार को डीसी कार्यालय पहुंचे। कर्मी लंबित मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा है। उनकी लंबित मांगों में बीमा नवीकरण, वेतन पुनसंरचना, यात्रा भत्ता में बढ़ोतरी और आंतरिक पदोन्नति को लेकर सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से बीमा नवीकरण होने की आस लिए सभी कर्मी प्रत्येक महीना इसी उम्मीद में पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं कि पूर्व से मिलते आ रहे बीमा (मेडिक्लेम) का लाभ इस माह मिलना प्रारंभ हो जाएगा। लेकिन 4 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक बीमा लागू नहीं हो पाया है। इसे लेकर 24 सितंबर को झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की ऑनलाइन बैठक आहूत की गयी। जिसमें सभी जिला अध्यक्षों और अन्य कर्मियों के द्वारा बीमा सेवा पुनः बहाल न होने और लगातार हो रही दुर्घटनाओं, बेहतर इलाज न करा पाने और अत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ने के कारण सभी कर्मी मजबूर है। उनकी मांग है कि सरकार 5 अक्टूबर 2023 तक बीमा सुविधा मुहाल करें अन्यथा 6 अक्टूबर 2023 तक के सभी कर्मी अपने मुख्यालय में रहकर काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यों का संपादन करेंगे। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से अजीत, सुवेदु मंडल, चित्रसेन, वरुण, नंदिनी, अमित, स्वप्न आदि लोगों उपस्थित थे।
डीसी से मुलाकात करने पहुंचे आजीविका कर्मी, मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

Leave a comment