
धनबाद: त्योहारी मौसम मौसम समवाप्त होते ही बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं का दौर एक बार फिर शुरू होगा।
बता दें कि विवि के परीक्षा विभाग ने दिवाली छठ की छुट्टियों के ठीक बाद एलएलबी व बीए एलएलबी की परीक्षाओं की तिथि तय कर दी है। धनबाद- बोकारो के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। ला कालेज धनबाद का परीक्षा केंद्र एसएसएलएनटी महिला कालेज व आइएचके ला कालेज बोकारो के परीक्षा केंद्र चास कालेज है।
24 नवंबर से बीए एलएलबी सेमेस्टर-4 की परीक्षा : बीए एलएलबी सेमेस्टर 4 सत्र 2021-26 की परीक्षा 24 नवंबर से शुरू होगी। अलग-अलग दिनों में छह दिसंबर तक परीक्षा आयोजित होगी। हर दिन की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक संचालित होगी।
23 नवंबर से बीए एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा : बीए एलएलबी सेमेस्टर- 5 सत्र 2020-25 की परीक्षा 23 नवंबर से शुरू होगी। अलग-अलग दिनों में सात दिसंबर तक परीक्षा का संचालन होगा। प्रत्येक दिन की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक ली जाएगी।
24 नवंबर से एलएलबी सेमेस्टर – 4 की परीक्षा : एलएलबी सेमेस्टर – 4 सत्र 2021-24 की परीक्षा 24 नवंबर से प्रारंभ होगी। अलग-अलग दिनों में छह दिसंबर तक चलने वाली परीक्षा प्रत्येक दिन दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।
23 नवंबर से एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा : एलएलबी सेमेस्टर – 5 सत्र 2020-23 की परीक्षा 23 नवंबर से शुरू होगी। अलग-अलग दिनों में 11 दिसंबर तक परीक्षा संचालित होगी। हर दिन की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी।