मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: बोकारो, सेक्टर-4 स्थित मजदूर मैदान में शनिवार को ‘सिंगापुर कार्निवल’ का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन एके इवेंट मैनेजमेंट द्वारा किया गया, जिसमें उद्घाटन फीता काटकर विधायक प्रतिनिधि सह यूनियन नेता संग्राम सिंह ने किया। इस मौके पर देशभर के 20 राज्यों से आए शिल्पकारों ने अपने अनूठे हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाई, जो ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान को ज़मीन पर मजबूत कर रहा है।
मेले के आयोजक अब्दुल रजक काशमी ने बताया कि कार्निवल की थीम विशेष रूप से मुंबई से मंगाई गई है। यहां आने वालों को दुबई के बुर्ज खलीफा, कुआलालंपुर के ट्विन टावर और पेरिस के एफिल टावर जैसे ग्लोबल आइकन का अनुभव एक ही जगह मिलेगा। साथ ही सिंगापुर एयरलाइंस की झलक और रोमांचक झूलों का आनंद भी यहां मौजूद है।
काशमी ने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ विज़न को साकार करता है। इसका उद्देश्य है कि भारतीय शिल्पकारों को देश में ही बड़ा बाज़ार मिले और उनकी कला को सम्मान व पहचान मिल सके।
उद्घाटन अवसर पर संग्राम सिंह ने कहा कि भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय सैनिकों की वीरता पर देशवासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि सेना की सतर्कता के चलते आम नागरिकों को युद्ध का कोई भय नहीं है। कार्यक्रम में अरुण कुमार बबलू गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।