मिरर मीडिया धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित लोक अदालत में शनिवार को 38 विभिन्न तरह के मुकदमों का निपटारा किया गया। वही चार लाख तीन हजार 800 रूपए की रिकवरी की गई। इस बाबत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश सत्यभामा कुमारी ने बताया कि मुकदमों के निष्पादन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर 12 बेंच का गठन किया गया था।
बेंच में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, प्रेमलता त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, स्वयंभू, नीरज कुमार विश्वकर्मा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, सुभाष बारा, दिव्या अश्वनी दिव्या राघव, विवेक राज, अंकित कुमार सिंह, प्रज्ञेश निगम,सिविल जज सफदर अली नायर विशाल माजी, शिवम चौरसिया श्वेता कुमारी,पीएलए के चेयरमैन पीयूष कुमार समेत सभी विभाग के पदाधिकारी व डालसा के पैनल अधिवक्ता शामिल थे