जमुई में लोक अदालत का आयोजन : 10 पीठों में विभिन्न मामलों की सुनवाई, DLSA भवन में हुआ उद्घाटन

KK Sagar
1 Min Read

जमुई में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप कुमार, जिला पदाधिकारी नवीन और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया।

लोक अदालत के माध्यम से बैंकिंग, दावा, बीमा, मोटरयान दुर्घटना, वैवाहिक विवाद, बिजली-पानी तथा विद्युत बिल से जुड़े मामलों के त्वरित निपटारे की व्यवस्था की गई है। न्यायिक प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के उद्देश्य से कुल 10 पीठों का गठन किया गया है।

विभिन्न प्रकार के मामलों के लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए हैं, जहां आपसी समझौते के आधार पर मामलों का समाधान किया जा रहा है। लोक अदालत के आयोजन से वादकारियों को समय और धन की बचत के साथ त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....