डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: शहर के सोनारी इलाके में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना ने सबको चौंका दिया है। बुधवार को छह नकाबपोश बदमाशों ने वर्धमान ज्वैलर्स को निशाना बनाया और लाखों के गहने लूटकर फरार हो गए।
दुकान में घुसकर किया हमला
लुटेरों ने फिल्मी अंदाज़ में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, वे पहले ग्राहक बनकर आए और सोने की चेन देखकर चले गए। लेकिन दो-ढाई घंटे बाद, वे लूट के इरादे से वापस लौटे। उन्होंने दुकान के मालिक, पंकज जैन पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान, उन्होंने हवाई फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। लुटेरे लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस और एक पिस्तौल की मैगजीन बरामद की है। सिटी एसपी, डीएसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक लूटे गए सामान की सही कीमत का पता नहीं चल पाया है।