डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : बिष्टुपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। कारोबारी साकेत कुमार अग्रवाल से बिष्टुपुर गुरुद्वारा के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े 30 लाख रुपये लूट लिए। घटना उस समय हुई जब अग्रवाल स्कूटी से बैंक में नकदी जमा करने जा रहे थे। बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने उनका रास्ता रोका, आंखों में मिर्च पाउडर छिड़का, रुपये से भरा बैग छीना और भागने के दौरान हवा में फायरिंग की।
अग्रवाल ने बताया रोजाना की तरह मैं 30 लाख रुपये नकद लेकर बैंक जा रहा था। गुरुद्वारा के पास एक स्कॉर्पियो ने मेरा रास्ता रोका। अपराधियों ने मुझ पर मिर्च पाउडर छिड़का, बैग छीन लिया और विरोध करने पर फायरिंग की।
बिष्टुपुर थाना पुलिस, प्रभारी उमेश ठाकुर के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। ठाकुर ने कहा मामले की गहन जांच की जा रही है।
वहीं मौके पर विधायक सरयू राय भी पहुंचे और उन्होंने पीड़ित से बातचीत की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और अपराधियों को पकड़ने का आग्रह किया।

सरयू राय ने कहा शहर में इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। पुलिस को अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। मैं इस मामले को लेकर प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में रहूंगा ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।