60 हजार की लूट, 3 राउंड फायरिंग: सरायकेला के राजनगर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, स्थानीय लोगों में गुस्सा

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। सरायकेला : सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े लूट और फायरिंग की घटना सामने आई है। छोटा सिजुलता स्थित नवोदय चौक के पास एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 60 हजार रुपये नकद लूट लिए।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

​सीएससी संचालक अनूप कुमार ने बताया कि वे रोज की तरह अपने केंद्र पर काम कर रहे थे। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। पहले कुछ देर तक वे इधर-उधर घूमते रहे, फिर अचानक केंद्र के अंदर घुस गए। अपराधियों ने पिस्तौल तानकर अनूप कुमार से नकदी से भरा बैग छीन लिया, जिसमें लगभग 60 हजार रुपये थे।

भागने के दौरान फायरिंग

​लूट की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों और कुछ दुकानदारों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। इसी दौरान अपराधियों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। सामने से भीड़ को आता देख बदमाशों ने लोगों को पीछे हटाने के लिए तीन राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई व्यक्ति जख्मी नहीं हुआ। गोली की आवाज से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया, जिसका फायदा उठाकर अपराधी पास के जंगल की ओर भाग निकले।

पुलिस ने शुरू की जांच

​वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक से तेजी से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

​राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया अपराधियों की पहचान करने और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। इलाके में नाकेबंदी भी की गई है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

​स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनगर थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक हफ्ते में तीन से अधिक चोरी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में भय और आक्रोश है।

Share This Article