मिरर मीडिया : धनबाद में कल इस्कॉन की ओर से रथ यात्रा निकाली जाएगी। बता दे कि 7 आईआईटी छात्रों ने मिलकर 15 दिनों में रथ का निर्माण किया है। छात्रों ने हाईड्रॉलिक रथ को बनाया है जिसपर भगवान की सवारी निकलेगी।
रथ का गुंबद 15 फीट ऊँचा है जिसे बटन दबाकर 30 फीट तक ऊँचा किया जा सकता है।

वहीं रथ पर बने 4 घोड़े मुख्य आकर्षण का केंद्र है। बता दें कि इस हाईटेक रथ को बनाने में 5 लाख का खर्च आया है। कुल मिलाकत पिछले साल की तुलना में इस बार रथ बहुत ही आकर्षक होगा।
बताया जाता है कि रथ के चार घोड़े उनके सेवक के रूप मे है। जिस तरह से उड़ीसा में भगवान जगन्नाथ के रथ में चार घोड़े को दिखाया गया है ठीक उसी स्वरुप में धनबाद में भी इसे दर्शाने की कोशिश को अंजाम दिया गया है।

इसी के साथ इस बार धनबाद की रथ यात्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। जिसकी झलक भगवान के इस रथ में देखी जा सकती है। रथ यात्रा में 50 हजार से ज्यादा भक्त के आने की संभावना है।