मिरर मीडिया : वर्ष 2024 आने के पहले सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटा कर बड़ी राहत दी है। आपको बता दें कि सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 39 रुपये घटा दी गई है। कमर्शियल सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये था। अब इस कीमत में 39 रुपये की कमी आ गई है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं विगत 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया था। तब सिलेंडर का दाम 21 रुपये बढ़ाया गया था। वहीं, उससे पहले 16 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 57 रुपये घटाए गए थे।