
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने कल बुधवार आधी रात को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया। भारंतीय सेना की ओर से अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश का जोश हाई है। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चर्चा में हैं। दरअसल, तेज प्रताप यादव के एक बयान ने लोगों को चौंका दिया है। तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है और वह देश सेवा के लिए तत्पर हैं।
ट्रेनिंग के दौरान की कई फोटो शेयर की
तेज प्रताप यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के दौरान की कई फोटो को शेयर करते हुए बताया, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। एक्स पर उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसके अनुसार फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है।
यूजर्स ने लिए मजे
तेज प्रताप यादव ने जैसे ही यह पोस्ट किया उसके बाद यूजर्स ने भी मजे लेने शुरू कर दिए। प्रवीण नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उनके (तेज प्रताप यादव) पास जो लाइसेंस है वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रिस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए। इसलिए वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है।