Homeझारखंड53वें उपायुक्त के रूप में माधवी मिश्रा ने संभाली धनबाद की कमान,...

53वें उपायुक्त के रूप में माधवी मिश्रा ने संभाली धनबाद की कमान, DC वरुण रंजन ने सौंपा पदभार

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद के 53वें उपायुक्त के रूप में माधवी मिश्रा ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। जहां तत्कालीन उपायुक्त वरुण रंजन ने उन्हें पदभार सौंप शुभकामनाएं दी ।

डीसी वरूण रंजन ने किया स्वागत

लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराना प्राथमिकता: माधवी मिश्रा

मीडिया से जानकारी साझा करते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि आगामी कुछ महीनों में लोकसभा के चुनाव है, ऐसे में चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने सहित विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर उनकी प्राथमिकता रहेगी।

वरुण रंजन ने जताया आभार

वहीं तत्कालीन उपायुक्त वरुण रंजन ने सबों का आभार जताया और कहा कि सात माह के कार्यकाल में सरकार के कई विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा है ।पेयजल की समस्या धनबाद में है, इसमें भी कार्य किए गए हैं ।बहुत हद तक इसको सुधारने का प्रयास किया गया है।

2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं माधवी मिश्रा

उपायुक्त माधवी मिश्रा

माधवी मिश्रा 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं| मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली माधवी मिश्रा के परिवार के नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। माधवी मिश्रा ने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की है। परिवार में चारों भाई बहन ने देश की सबसे कठिन परीक्षा समझे जाने वाली यूपीएससी में सफलता हासिल की है। इससे पहले माधवी मिश्रा रामगढ़ उपायुक्त समेत हजारीबाग नगर निगम की नगर आयुक्त का पद संभाल चुकी हैं। प्रशिक्षण के दौरान धनबाद का भी उनका अनुभव रहा है।

JIIDCO प्रबंधक निदेशक बनाए गए वरूण रंजन

वरुण रंजन ने धनबाद के 52वें उपायुक्त के रूप में 27 जुलाई 2023 को पदभार संभाला था। पाकुड़ जिले से स्थानांतरण के बाद उन्हें धनबाद की जिम्मेदारी मिली थी। शुक्रवार की रात अचानक उनका तबादला झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के निदेशक के पद पर किया गया है।

mirrormedia
mirrormediahttps://mirrormedia.co.in
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views

Most Popular