धनबाद मंडल में टिकट चेकिंग अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 29 नवंबर 2024 को धनबाद स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विशेष टिकट चेकिंग अभियान आयोजित किया गया। साथ ही, मंडल के विभिन्न खंडों में गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली स्टेशनों पर भी व्यापक स्तर पर जांच की गई।
इस अभियान के दौरान कुल 1044 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले और बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे। इनसे कुल ₹5,18,185 का जुर्माना वसूला गया और भविष्य में नियमों का पालन करने की कड़ी चेतावनी दी गई।
इस जांच अभियान में 143 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था। चेकिंग टीमों ने न केवल स्टेशनों पर बल्कि विभिन्न मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच की।
रेल प्रशासन ने इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाना और टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी से बचाना बताया। इस तरह के नियमित अभियानों से यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की आदत को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।